(चम्पावत)कलक्ट्रेट रोड स्थित प्राकृतिक जलधारा का होगा संरक्षण
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
चम्पावत,05 फरवरी (आरएनएस)। जिला मुख्यालय के विकास भवन रोड में स्थित प्राकृतिक जलधारा का संरक्षण किया जाएगा। नागरिकों की मांग पर डीएम नवनीत पांडे ने नगर पालिका के ईओ को जलधारा के संरक्षण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में छतार वार्ड निवासी सूरज बोहरा की ओर से डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह प्राकृतिक जलधारा वर्षो से स्वच्छ, शीतल और जीवनदायिनी रहा है। स्थानीय लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक स्रोत है। जिसका उपयोग गर्मियों में पेयजल के लिए किया जाता है। परंतु वर्तमान में जलधारा की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। पूर्व में आई भारी वर्षा के कारण धारे के उपर बना पुल भी बह गया है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। साथ ही उचित रखरखाव एवं संरक्षण के अभाव के कारण प्राकृतिक जलधारा का स्रोत खतरे में पड़ सकता है। इस मामले में डीएम ने पालिका के ईओ को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...