(चम्पावत)टनकपुर पावर स्टेशन में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

  • 01-Oct-23 12:00 AM

चम्पावत,01 अक्टूबर (आरएनएस)। टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ टनकपुर पावर स्टेशन के प्रभारी महाप्रबंधक रजील व्यास ने किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम मैं मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों से राजभाषा हिंदी में कार्य करने और बोलने का आह्वान किया। इससे हिंदी का प्रचार प्रसार हो सके। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनएचपीसी कि छात्राओं द्वारा रंगारंग कुमाऊनी गढ़वाली, हिंदी गीतों में नृत्य कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। हिंदी पखवाड़े के दौरान पावर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों के बीच हुई वाक्यांश प्रतियोगिता में अखिला नंद उप्रेती प्रथम, सुरेश कुमार द्वितीय, सुभाष चंद्र उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे। शब्दावली व हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में विजय कुमार सिंह प्रथम, आलोक पाठक द्वितीय और डीएस राव तृतीय स्थान पर रहे। हिंदी कार्यशाला में ललित कुमार प्रथम, अमित व्यास द्वितीय और अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं के लिए हुई कविता पाठ प्रतियोगिता में संगीता व्यास प्रथम, मोनिका पुरुषार्थ द्वितीय और अनुराधा राव, प्रीति जैन तृतीय स्थान पर रही। छात्रों के लिए हुई भाषण प्रतियोगिता में अंकित सिंह प्रथम, नेहल ध्रुव द्वितीय और अंकुर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पावर स्टेशन प्रमुख रजील व्यास और संगीता व्यास ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डी एस राव, रजब हुसैन, संजय कुमार जैन, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सुदर्शन कुमार, पीयूष कुलश्रेठ, भूपेंदर प्रसाद आदि तमाम अधिकारी कर्मचारी उस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment