(चम्पावत)टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो के लिए टीमों का पहुंचना शुरू

  • 06-Feb-25 12:00 AM

चम्पावत,06 फरवरी (आरएनएस)। टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो को लेकर टीम का पहुंचना शुरू हो गया है। चरण मंदिर से बूम कैंप तक होने वाली डेमो प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ से दस फरवरी तक यहां राफ्टिंग का डेमो होना है। शुक्रवार को स्टेडियम से बूम कैंप तक मैराथन दौड़ होगी। राष्ट्रीय खेल के तहत टनकपुर के काली नदी में आठ फरवरी से राफ्टिंग का डेमो है। डेमो पूर्णागिरि के चरण मंदिर से बूम राफ्टिंग कैंप तक कुल 13 किमी का होगा। तीन दिन तक चलने वाली डेमो प्रतियोगिता में देश भर के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रशासन प्रतियोगिता तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। टीमें लगातार काली नदी में अभ्यास कर रही है। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा और फुटबॉल कोच गौरव खोलिया ने बताया कि बूम स्नान घाट बनकर तैयार हो गया है। बूम मुख्य मार्ग से स्नान घाट तक सड़क पूरी तरह से व्यवस्थित कर दी गई है। पिथौरागढ़ चुंगी से ककराली गेट तक लाइट से हाईवे को सजाया गया है। बताया कि राफ्टिंग के डेमो के लिए टीमों का पहुंचना शुरू हो गया है। मेजबान उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की टीम पहुंच गई हैं। अन्य सभी टीमें आज पहुंच जाएंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment