(चम्पावत)पशु सखियों की कार्यशाला का आयोजन किया
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
चम्पावत,06 फरवरी (आरएनएस)। चम्पावत में पशु सखियों की कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि पशुपालकों को योजना का लाभ दिलाने में पशु सखी मददगार साबित होंगी। सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने कहा कि पशु सखियों से पशुपालन विभाग व पशुपालकों के बीच समंवयक बनाने को कहा। कहा कि पशु सखी पशुओं के उपचार में सहयोग करेंगी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन आगरी ने पशु सखियों को पशु रोगों से संबंधित विभिन्न दवाओं व उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने पशुओं में होने वाले वाह्य और आंतरिक रोगों के कारण, लक्षण और निदान के बारे में बताया। समापन पर 12 पशु सखियों को पशु सखी किट बांटे गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...