(चम्पावत)पात्र महिला को आवास योजना से वंचित रखने का आरोप

  • 10-Oct-23 12:00 AM

चम्पावत,10 अक्टूबर (आरएनएस)।चम्पावत की ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधिकारियों पर पात्र महिला को आवास से वंचित रखने का आरोप लगाया है। ज्येष्ठ उप प्रमुख का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के गरीब और विधवा महिलाओं के नाम आवास योजना की सूची से नदारद हैं। आरोप लगाया कि मुडिय़ानी की महिला मंजू देवी गरीब परीवार से हैं। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। लेकिन उनके पास अपना आवास नहीं है। वह अपनी ननद के साथ रह रहीं हैं, लेकिन सर्वे करने वाली टीम ने गलत सर्वे कर उनका आवास दिखा दिया। इस कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले में बीडीओ कविंद्र रावत ने बताया कि विधवा महिला अपने मायके में रहती हैं। सर्वे टीम को उनका खुद का आवास होना बताया गया है। अगले सर्वे में जांच के उपरांत उन्हें आवास आवंटित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment