(चम्पावत)पुलिस और एसएसबी जवानों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

  • 05-Feb-25 12:00 AM

चम्पावत,05 फरवरी (आरएनएस)। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस और एसएसबी जवानों ने सड़क सुरक्षा रैली निकाल लोगों को जागरुक किया। पुलिस लाइन मैदान में एसपी अजय गणपति ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। बुधवार को रैली पुलिस लाइन से होते हुए मुख्य बाजार और छतार तक निकाली गई। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना है। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट पहने, सुरक्षित चलें और नशे में वाहन न चलाएं जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों और बैनरों के साथ लोगों को जागरुक किया। यहां कमांडेंट चिकित्सा डॉ.विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिवराम, करण चौहान, संजय कुमार, अरविंद कुमार, संजीत सिंह, कमल मंडल, धमेंद्र कुमार सिंह, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment