(चम्पावत)बाराकोट टैक्सी स्टैंड से अतिक्रमण हटाया

  • 07-Oct-23 12:00 AM

चम्पावत,07 अक्टूबर (आरएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर के संभावित दौरे को देख प्रशासन ने बाराकोट टैक्सी स्टैंड से लेकर स्टेशन क्षेत्र तक कई जगह से एनएच किनारे अतिक्रमण को हटाया। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बाराकोट टैक्सी स्टैंड के पास बने टिनशेड ध्वस्त करवाए। एसडीएम ने बताया कि छमनियां स्टेडियम से लेकर अद्वैत आश्रम मायावती तक सड़क किनारे स्वच्छता रखने और फल-सब्जी आदि के ठेले आदि हटाए जा रहे हैं। शनिवार को भी स्टेशन बाजार में सड़क से लगी सीढियां, छज्जे आदि हटाए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment