(चम्पावत)रावलगांव में जागरूकता अभियान चलाया
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
चम्पावत,02 जून (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाराकोट के रावलगांव में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। पीएलवी नवीन पंत ने ग्रामीणों को बाल श्रम, बाल विवाह, साइबर क्राइम, मोटर वाहन अधिनियम और आरटीई की जानकारी दी। यहां भुवन गड़कोटी, दीपक गड़कोटी, चंद्र भवान सिंह, बची राम गड़कोटी, शिरोमणी गड़कोटी, राम सिंह, सतीश गड़कोटी, त्रिलोचन गड़कोटी, महेश जोशी, तुलाराम जोशी, बालादत्त गड़कोटी, शेखर जोशी आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...