(चम्पावत)सीएम धामी करेंगे राफ्टिंग डेमो का समापन
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
चम्पावत,05 फरवरी (आरएनएस)। टनकपुर में आठ से दस फरवरी तक होने वाले राफ्टिंग डेमो का समापन सीएम धामी करेंगे। तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। राफ्टिंग डेमो को लेकर टनकपुर के चरण मंदिर, काकड़ी घाट, तपसीबाबा आश्रम बूम में तैयारी तेजी से चल रही है। आठ से शुरू होने वाली प्रतियोगिता का समापन दस फरवरी को होगा। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि दस फरवरी को समापन सीएम धामी करेंगे। व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग प्रतियोगिता से शारदा घाट आने वाले पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों, राफ्टिंग से जुड़े प्रतिभागियों और स्थानीय व्यापारियों को फायदा मिलेगा। साथ ही शारदा कॉरिडोर की परिकल्पना में राफ्टिंग प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...