(चम्पावत)सुंई खैसकांडे में जागर लगेगा

  • 02-Jun-25 12:00 AM

चम्पावत,02 जून (आरएनएस)। ग्राम सभा सुंई खैंसकांडे के मां भगवती में जागर लगाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने बैठक में चर्चा की। बैठक में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मां भगवती का जागर लगाने का निर्णय लिया। बताया कि आयोजन को लेकर अगली बैठक आठ जून को होगी। जिसमें 25 गांवों के प्रतिनिधि और देव डांगरों शामिल रहेंगे। बैठक में मदन मोहन खर्कवाल, केशव चौबे, राजू चौबे, गणेश चौबे, नित्यानंद चौबे, गणेश तिवारी, नीलाधर थ्वाल, विपिन चौबे, भूधर दत्त, ललित खर्कवाल, सतीश चंकन्याल, जीवन ओली, मथुरा दत्त पुनेठा, योगेश ओली आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment