(चम्पावत)हिमवीरों ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया

  • 02-Jun-25 12:00 AM

चम्पावत,02 जून (आरएनएस)। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योगाभ्यास किया गया। इस दौरान आयुष विभाग ने हिमवीरों को हरित योग के अंतर्गत कामन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। सोमवार को आईटीबीपी परिसर में कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देशन में हिमवीरों को योगाभ्यास कराया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आनंद सिंह गुंसाई ने हिमवीरों को योग दिवस पर कोलीढेक झील में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। डॉ. सुधाकर गंगवार ने हिमवीरों को शपथ दिलाई। जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह, योग अनुदेशक सोनिया आर्या, लीला जोशी और विजय देउपा ने प्रशिक्षण दिया। यहां उपसेनानी बेगराज मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरभि, डॉ. भास्कर मेंहदीरत्ता, अमन त्रिपाठी, मुक्तेश बोहरा, हरिराम आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment