(चम्पावत)हेरोइन के साथ पिथौरागढ़ के दो युवक दबोचे

  • 06-Feb-25 12:00 AM

चम्पावत,06 फरवरी (आरएनएस)। पुलिस ने 18.18 ग्राम हेरोइन के साथ पिथौरागढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरापियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी अजय गणपति के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसआई राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार देर शाम मनिहारगोठ अंडर पास के पास चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि सुरौली, पिथौरागढ़ निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र जोशी के पास से 13.56 ग्राम और मुवानी, पिथौरागढ़ निवासी 27 वर्षीय अविनाश के पास से 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए माल की कीमत 54540 रुपये है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment