(चम्पावत) टनकपुर से पिथौरागढ़ का डेढ़ हजार रुपया चुका रहे युवा

  • 17-Nov-24 12:00 AM

चम्पावत, 17 नवम्बर (आरएनएस)। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने में युवाओं को जेब ढ़ीली करनी पड़ रही है। सेना भर्ती में जा रहे युवाओं को टैक्सी में डेढ़ हजार रुपये तक किराया चुकाना पड़ रहा है। बस में सीट पाने के लिए युवाओं में मारामारी मच रही है। हालांकि यात्रियों की संख्या को देखते हए परिवहन निगम ने पिथौरागढ़ के लिए आठ अतिरिक्त बसों का संचालन किया है। पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना (टीए) की भर्ती रैली चल रही है। भर्ती में हिस्सा लेने उत्तराखंड के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, झारखंड आदि राज्यों के युवा पहुंच रहे हैं। लेकिन टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने के लिए युवाओं को रोडवेज बसों में सीट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। रविवार को टनकपुर रोडवेज स्टेशन में भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं को बसों में सीट पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। सीट नहीं मिलने पर परेशान होकर कई युवाओं ने टैक्सी से सफर किया। इसके लिए उन्हें टनकपुर से पिथौरागढ़ 150 किमी के लिए डेढ़ हजार से अधिक किराया चुकाया। निगम ने आठ अतिरिक्त बसों का संचालन पिथौरागढ़ के लिए किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment