(चित्रकूट)अभियान चला कर सूर्यघर योजना का दिलाएं लाभ, करें जागरुक
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-10 हजार 800 का मिला है लक्ष्यचित्रकूट 1 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में निदेशालय स्तर से पीएम सूर्यघर योजना के लिए 12 हजार घरों में ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें शासन ने 10 हजार 800 का लक्ष्य नगर पालिका व नगर पंचायतों को दिया है। उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए 1 से 10 किलोवाट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मूल प्रति किलोवाट लगभग 60 से 65 हजार रुपए प्रति किलोवाट के मध्य आता है। जिसमें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रति किलोवाट के अनुसार अनुदान भी दिया जा रहा है। संयंत्र स्थापना के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्ग मीटर छायारहित छत की जरूरत होती है। एक किलोवाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र से औसतन प्रतिदिन चार या पांच यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लागू किया गया है। इस संयंत्र की स्थापना को बैंकों द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराए जाने को भारत सरकार के पोर्टल पर विभिन्न बैंकों को सूचीबद्ध किया गया है। जिसका लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं।जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा से कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायतों व मुख्य कस्बों पर अभियान चलाकर प्रचार प्रसार कराया जाए और लोगों को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए। साथ ही पोस्टर पंपलेट भी वितरित किया जाए। मठ मंदिरों व जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर स्थापित कराए। उद्योग बंधु की बैठक में भी व्यापारियों से वार्ता कर सोलर रूफटॉप लगाया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि आरआई व सुपरवाइजरों को लगाकर सोलर रूफटॉप के बारे में लोगों को जागरूक करें। आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उनके यहां पर वेंडरों के माध्यम से सोलर रूफटॉप लगाया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं अपने विद्युत कर्मचारियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करके सोलर पैनल के कनेक्शन अधिक से अधिक कराएं। उन्होंने वेंडरों से कहा कि विद्युत कनेक्शनधारकों से संपर्क कर अधिक से अधिक सोलर पैनल लगवाएं। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेशचंद्र निगम, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कर्वी एवं राजापुर, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक सहित संबंधित अधिकारी एवं वेंडर मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...