(चित्रकूट)असभ्य भाषा में बातचीत करने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिरचित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। महिला जिला पंचायत सदस्य से असभ्यता से बातचीत करना चैकी प्रभारी को भारी पड़ गया। मामले की जानकारी होने पर जांच के बाद एसपी ने सरैंया चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।जिला पंचायत की एक सदस्य ने आरोप लगाया कि महिलाओं के एक मामले में उन्होंने सरैया चैकी प्रभारी श्यामदेव से फोन पर वार्ता कर जानने का प्रयास किया। इस पर चैकी प्रभारी ने उन पर अभद्र टिप्पणी की। इस पर आपत्ति करने पर भी वह नहीं माने। इसके बाद दुबारा फोन किया तब भी चैकी प्रभारी ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाकर अपशब्द कहे। जिससे वह बेहद आहत हुईं। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई गई। इसमें महिला जिपं सदस्य के साथ अभद्रता से बातचीत करने को गंभीरता से लिया गया। इसके बाद चैकी प्रभारी श्यामदेव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।------------------(चित्रकूट)तोतली भाषा में मासूम बोली, मां-बउवा को मार रहा चाचा

  • 23-Oct-24 12:00 AM

-दुधमुंही से हैवानियत का मामला-अंदरूनी हिस्से में आठ चोट के निशान, बाल कल्याण समिति के संरक्षण में चल रहा इलाजचित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। भरतकूप थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को दुधमुंही बालिका का रिश्ते में चाचा राजनारायण सिंह ने उसके ही घर में घुसकर उसके साथ हैवानियत की। मूकबधिर मां उसे बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी नहीं छोड़ा। यह कृत्य देखकर वहां मौजूद एक अन्य पांच साल की बेटी ने आरोपी को पकडने का प्रयास किया तो उसे झटका देकर गिरा दिया। इसके बाद रोती हुई वह घर के बाहर आई और पास में रहने वाले अपने बाबा दादी को तोतली भाषा में बताया कि मां व बउआ को चाचा मार रहा है। परिजन दौडकर पहुंचे। इसी बीच महिला का पति भी आ गया तो आरोपी को घर के अंदर ही पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने लगे। तभी आरोपी के भाई व चाचा लाठी डंडे लेकर आ गये और राजनारायण को छुडा कर ले गये। तब से आोपी फरार है।बुधवार को जिला अस्पताल में मां बेटी का फिर से मेडीकल परीक्षण कराया गया। इसमें बालिका के शरीर के अंदरूनी हिस्से में आठ चोट के निशान मिले हैं। उसका रक्तस्त्राव जारी है। मामले में बाल कल्याण समिति ने हस्तक्षेप किया। जिला अस्पताल में बाल कल्याण समिति की निगरानी में बालिका का इलाज जारी है।बाक्स-------------------घर लौटे पिता ने हैवान को पकड़ा, लाठी लेकर आए परिजन छुडा ले गएचित्रकूट। इंसानियत को तार-तार करने वाली इस घटना में मूकबधिर महिला के पति ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह मजदूरी कर घर लौटा। इसी बीच उसके घर में सामने रहने वाला रिश्ते में भाई राजनारायण भी आ गया। बातचीत के दौरान उसकी पत्नी घर के बाहर मिट्टी की लिपाई करने गई। तब वह सब्जी व बीड़ी लेने के लिए दुकान जाने लगा तो राजनारायण ने कहा कि बेटी को उसे दे दो और जल्दी आना। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसने जो नजारा देखा तो आरोपी को पकड़ लिया। इसी बीच आरोपी राजनारायण के भाई शिवनारायण, एक अन्य भाई व चाचा लाठी लेकर आये और उससे राजनरायण को छुडा कर ले गये। पुलिस के आने पर वह गांव से भाग गया। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले में राजनारायण व शिवनारायण के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज की गई है। अन्य की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं है। विवेचना में सब सामने आएगा। बुधवार की शाम को सूत्रों के अनुसार पुलिस ने खोह के पास से मुख्य आरोपी राजनारायण को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment