(चित्रकूट)आग से दो किसानों की जली गेंहू की फसल
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 4 अप्रैल (आरएनएस )। मानिकपुर तहसील के नागर गांव में अचानक खेतो में आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस भीषण आगजनी में दो किसानों की गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नागर गांव निवासी शंकर प्रसाद पांडेय पुत्र सीताराम की तीन बीघा खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। खेत में करीब 27 कुंतल गेहूं की उपज अनुमानित थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वही गांव की एक अन्य किसान सिलता देवी पत्नी रवि करण की एक बीघा खेत में गेहूं की फसल आग में स्वाहा हो गई है। घटना के समय खेत के आसपास मौजूद लोगों ने आग की लपटें देख शोर मचाया और गांव के अन्य लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने बिना देरी किए बाल्टी, पाइप और टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान गांव वालों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
Related Articles
Comments
- No Comments...