(चित्रकूट)आज से धान खरीद शुरू, 20 हजार एमटी क्रय लक्ष्य
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-डीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देशचित्रकूट 31 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित कार्यशाला और तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 14 क्रय केन्द्र खोले गये है। जिसमें खाद्य विभाग के चार, पीसीएफ के आठ, मंडी समिति के एक, भाखानि के एक क्रय केन्द्र स्थापित है। उन्होंने बताया कि धान खरीद एक नवंबर से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी तक चलेगी। धान क्रय केन्द्र नौ से शाम पांच बजे तक खुले रखे जायेंगे। कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रूपए प्रति क्विंटल के आधार पर धान क्रय किया जायेगा। जनपद का क्रय लक्ष्य 20 हजार मीट्रिक टन रखा गया है। केन्द्र प्रभारियों से कहा कि चकबंदी ग्राम के रकबों के सत्यापन में विशेष सतर्कता बरती जाए। रैंडम आधार पर सत्यापन की क्रास चेकिंग कराई जाएगी। उप जिलाधिकारी कृषकों के बोये गये रकबे का सत्यापन खतौनी तथा कृषक के नाम मिसमैच का सत्यापन आनलाइन पोर्टल पर करते हुये डिजिटल सिग्नेचर से किया जाये। उन्होंने कहा कि राजपत्रित एवं रविवार अवकाशों को छोड़ कर शेष कार्य दिवसों में धान क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। प्रत्येक धान क्रय केन्द्र पर धान का एक मानक नमूना भी प्रदर्शित किया जाये। तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिये पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग के लिये पर्याप्त स्थान सुनिश्चित रहे। उपकरणों की खराबी पर मण्डी सचिव, मण्डी समिति को सूचना उपलब्ध कराते हुए तत्काल ठीक कराएं। धान की बिक्री के लिए कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। ई-पाप से किसानों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा धान खरीद की जायेगी। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर अभिलेखों का रखरखाव सही तरीके से सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही जनपद में बाजरा, ज्वार खरीद की भी समीक्षा की गई। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा की बुआई हुई है वहां पंजीकरण कैम्प लगवायें और किसानों से खरीद कराएं। डिस्ट्रेस सेल कदापि न हो। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा, सभी एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी, एआर कापरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीएएफ एफसीआई के अधिकारी सहित समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...