(चित्रकूट)आरसी वसूली और एसीपी की स्थित में लाएं सुधार: डीएम

  • 25-Sep-25 12:00 AM

-डीएलआरसी एवं डीसीसी की हुई बैठकचित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलआरसी एवं जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।डीएम ने जनपद में ऋण अनुपात, जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं में ऋण की स्थिति, एनपीए ऋण में जारी आरसी एवं वसूली, वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य व उपलब्धि, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार फीडिंग में प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा से कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियों कम है विभिन्न योजनाओं पर उसमें तीन दिन के अंदर प्रगति कराया जाए। आरसी वसूली में भी प्रगति ठीक नहीं है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अलग से तहसीलों की बैठक कराकर प्रगति कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एसीपी का जो लक्ष्य दिया गया है उसमें स्थिति अत्यंत खराब है। इसमें सुधार कराया जाए। अगर कोई समस्या हो तो बैंकर्स बताएं। ताकि निस्तारण कराया जा सके। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जो आवेदन पत्र ऋण स्वीकृत के लिए बैंकों में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं। डीसी एनआरएलएम से कहा कि मिशन शक्ति अभियान चल रहा है इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो अच्छा कार्य कर रही हैं। उनको सम्मानित कराया जाए तथा स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जो आवेदन पत्र लंबित है उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में भी प्रगति खराब है। इसमें सुधार कराया जाए। प्रधानमंत्री जन धन योजना सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसमें भी प्रगति कराई जाए। डीएम ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम स्वनिधि योजना शासन से द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है। उसमें जो आवेदन पत्र बैंकों पर लंबित है सभी बैंकर्स उनका निस्तारण कराएं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में भी सभी बैंक प्रगति कराए। ताकि सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2025-26 में शाखा के निर्धारित लक्ष्य 20 की पूर्ति करने पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चकौंध एवं इंडियन बैंक शाखा तरौंहा के शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। बैठक सीडीओ अमृतपाल कौर, आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार पांडेय, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, उपायुक्त उद्योग एसके केसरवानी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment