(चित्रकूट)उप महालेखाकार ने जीपीएफ भुगतान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-आनलाइन प्रणाली की अधिकारियों को दी गई जानकारीचित्रकूट 26 सितंबर (आरएनएस)। महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रयागराज द्वारा सामान्य भविष्य निधि खाताधारकों को सुगमता से भुगतान किये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपमहालेखाकार विजय सिंह पंवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कार्यशाला में सामान्य भविष्य निधि एवं वित्त लेख के सम्बंध में अदालत का आयोजन किया गया। जीपीएफ अदालत में वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित महालेखाकार कार्यालय प्रयागराज के वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी व जनपद के विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारी, उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। उप महालेखाकार ने कार्यशाला एवं अदालत के दौरान बताया कि जीपीएफ भुगतान की सभी प्रक्रियाएं आनलाइन कर दी गई है। जिसको आहरण वितरण अधिकारी, कोषाधिकारी एवं अभिदाता द्वारा समय-समय पर चेक, डाउनलोड भी किया जा सकता है। जीपीएफ भुगतान प्रक्रिया आनलाइन होने से समयबद्ध भी हो गयी है तथा इसका लाभ भी कार्मिकों ध्अभिदाता को सेवानिवृत्त होने पर प्राप्त होता है। जीपीएफ अदालत एवं कार्यशाला के दौरान कार्मिकों के जीपीएफ मिसिंग, जीपीएफ भुगतान सम्बंधी सभी लंबित मामले, एनपीएस से जीपीएफ में स्थानांतरित कार्मिकों से सम्बंधित लंबित प्रकरण, पीएफ शिकायते एवं वित्त लेखे, सहायता अनुदान के उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, एसी बिल के सापेक्ष डीसी बिल जमा कराने एवं अन्य संवेदनशील मुद्दे इत्यादि प्रकरणों पर समीक्षा की गयी। इसके साथ जीपीएफ भुगतान के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में उप महालेखाकार ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा पूछे गये बिन्दुओं का समाधान भी किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...