क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चित्रकूट 8 अक्टूबर (आरएनएस )। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में मंगलवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों की ड्रिल देखी। इसके बाद शस्त्रों को खोलवाया गया। पुलिस लाइन का भ्रमण कर मेस, बैरिक, सीपीसी कैन्टीन, आरओआईपी, डायल 112, रेडियो कन्ट्रोल रूम, क्वार्टर गार्द, स्टोर रूम का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात कर्मचारीगणों का अर्दली रुम किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies