(चित्रकूट)एसएसआईएस के छात्र-छात्राओं ली स्वच्छता की शपथ
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण, सीएचसी में की सफाईचित्रकूट 3 अक्टूबर (आरएनएस)। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह में स्वच्छता ही जीवन के उद्देश्य को लेकर छात्राओं ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के संास्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया। एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत प्रधानाचार्य नीतू वर्मा ने शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया। स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत छात्र, छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में विद्यालय की तरफ से भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक उदय प्रताप सिंह, डॉ सुधीर सिंह ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर सारगर्भित व्याख्यान देकर प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार यादव, कामता प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...