पाकिस्तान के कब्जे में बीएसएफ जवान, पत्नी कोलकाता से पठानकोट के लिए रवाना
- 28-Apr-25 02:58 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। एसपी वृंदा शुक्ला ने थाना मानिकपुर के औचक निरीक्षण में सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना व थाना कार्यालय में भ्रमण कर रजिस्टरों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क में आगंतुक रजिस्टर का अवलोकन कर ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी को जरूरी निर्देश देते हुए बैरिक, भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह मौजूद रहीं।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies