(चित्रकूट)एसपी ने शूटिंग एवं अलार्म एफीसिएन्सी रेस स्पद्र्धा का किया शुभारंभ

  • 07-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 7 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस लाइन में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने 28वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग स्पोर्टस, रायफल, रिवााल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं अलार्म इफीसियेंसी रेस प्रतियोगिता प्रयागराज जोन का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट करते हुये सलामी दी। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के आठ जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेगी। एसपी ने जनपदों से आयी टीमों के कैप्टन से परिचय लिया। नौ अक्टूबर तक प्रतियोगिता चलेगी। इस अवसर पर अपर एसपी सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामशीष यादव, आरटीसी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment