क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चित्रकूट 8 अक्टूबर (आरएनएस )। शैक्षिक संवाद मंच उप्र 47 कवि, लेखकों के संग्रह पुस्तक नदी बहने लगी हैÓ का विमोचन रविवार को लखनऊ के चारबाग स्थित अंबर होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार बंधु कुशवर्ती ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. पवनपुत्र बदल एवं विशिष्ट अतिथि बाल कथाकार डॉ. जाकिर अली एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री उमाशंकर पांडेय मौजूद रहे।शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक प्रमोद मलय दीक्षित एवं कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश्वर राय ने संयुक्त रूप से बताया कि विभिन्न जनपदों से 84 शिक्षकों का चयन किया गया। जिनको गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, बैग एवं मैडल भेंट किया गया। 48 रचनाकारों की रचना, गीत, गजल, कविता, दोहे आदि सम्मिलित करके नदी बहने लगी है पुस्तक में समाहित किया गया। जिसमें शिक्षिका कविता सिंह की तीन रचनाएं सम्मिलित है। जिन्हे सरिता सम्मान के साथ गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर जिले के शिक्षकों ने हर्ष जताया है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies