(चित्रकूट)कवियों ने शरदोत्सव को बना दिया यादगार-भारतरत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिवस पर आयोजित तीन दिवसीय शरदोत्सव का हुआ समापन
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 31 अक्टूबर (आरएनएस)। पारम्परिक नृत्य एवं गायिकी केन्द्रित तीन दिवसीय शरदोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के समापन में कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें ओज, श्रंगार, हास्य कवियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शरदोत्सव की समापन संध्या का शुभारंभ महंत रामहृदय महाराज रामायणी कुटी, महंत भरतदास महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर, महंत दीनदयाल दास निर्मोही अखाड़ा, नरेन्द्र प्रताप सिंह कुलपति कृषि विश्व विद्यालय बाँदा, मुकेश पांडेय कुलपति बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी, डॉ नरेश चन्द्र गौतम पूर्व कुलपति महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय, डॉ भरत मिश्रा कुलपति ग्रामोदय विवि, डॉ बीके जैन ट्रस्टी सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, पदमश्री उमाशंकर पांडेय जल पुरूष, सन्तोष अग्रवाल समाजसेवी, लक्ष्मीकांत सह विभाग कार्यवाह, बजरंग बागड़ संयुक्त मंत्री विहिप, गोपाल भाई अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ने दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया। सांस्कृतिक संध्या में ख्यातिलब्ध कवियित्री विभा सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कवियत्री रीना सिंह, कवि अनिल मिश्रा तेजस जतारा, सुनील नवोदित कर्वी, गौरव, संजय पांडेय, ललितपुर के कवि पंकज पंडित, हास्य व्यंग्य रचनाकार रविशंकर चतुर्वेदी, वाराणसी की कवयित्री विभा सिंह आदि कवियों के श्रंगार रस, वीर रस, हास्य रस, गीतों और गजलों ने शरदोत्सव को यादगार बना दिया। दर्शकों की तालयों की गडग़ड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। दीनदयाल परिसर में खाद्य एवं प्रसंस्करण इकाई ने मूल्यवर्धित अनाज, श्री अन्न, लघु उद्योग पर आधारित उद्यमिता विद्यापीठ की प्रदर्शनी का अवलोकन सभी अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...