(चित्रकूट)काली घाटी में पलटा डीसीएम, 13 भैस मरीं

  • 13-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 13 अक्टूबर (आरएनएस)। मानिकपुर के काली घाटी में सोमवार को मवेशियों से लदी डीसीएम ओवर स्पीड की वजह से पलट गई। इसमें 13 भैंसों की मौत हो गई। घटना के बाद डीसीएम के चालक, परिचालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मध्य प्रदेश के सतना से मवेशी लादकर डीसीएम कौशांबी जा रही थी। इसमें 24 भैंस व भैसा लदे थे। मानिकपुर के काली घाटी के मोड़ पर पहुंचते डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। स्पीड इतनी तेज थी कि मवेशी एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर डीसीएम को सीधा कराया और मवेशियों को बाहर निकलवाया। इससे 12 भैंस व एक भैसा की मौत हो गई। अन्य 11 भैंसे घायल हो गईं। पुलिस ने पशु पालन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ तरुण कुमार साहू व डॉ पंकज सिंह ने घायल मवेशियों का इलाज किया और मरे मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस कुछ खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment