(चित्रकूट)किसान की तालाब में डूबने से गई जान
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। मारकुंडी थाना क्षेत्र के किहुनिया गांव में बुधवार को अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली करने गए किसान की तालाब में डूब कर मौत हो गई। परिजनों को कई घंटे बाद घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के छोटी मडैयन निवासी आशीष कुमार ने बताया कि उसके ससुर किहुनिया निवासी संतोष कुमार आरख (56) शाम करीब चार बजे फसल की रखवाली करने खेत गए थे। वहीं पर खेत के बगल में स्थित तालाब की ओर मवेशियों को हांकने गए थे। पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गए। रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन खोजते हुए खेत पहुंचे। रात में तालाब में घुसकर खोजबीन शुरु की। करीब 10 बजे शव तालाब में मिला। 12 बजे पुलिस को सूचना दी। उसके तीन बेटे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...