(चित्रकूट)कैम्प में 380 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजापुर (चित्रकूट) 3 अक्टूबर (आरएनएस)। कस्बे के तुलसी चैक स्थित पूर्णिमा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेन्टर का शुभारम्भ मानिकपुर के पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला और नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने फीता काट कर किया। इस दौरान 380 लोगो की मुफ्त जांच, इलाज, दवा वितरण किया गया।पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि जीवन रक्षक के रूप में अस्पतालों की अहम भूमिका होती हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि हॉस्पिटल में डा. नीलम खान, डा. अमित गुप्ता हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवाएं सराहनीय हैं। डा. नीलम खान ने बताया कि संस्था ने माह के किसी भी दिन नि:शुल्क शिविर की योजना बनाई हैं। इस अवसर पर प्रबंधक अजय पांडेय, सविता देवी, अजय, अमित खान, पूनम देवी, सोनी, संजय मौर्य, शिमला देवी, राजा सिंह हाड़ा, पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...