(चित्रकूट)खाद के लिए लाइन में लगी बुजुर्ग महिला धक्कामुक्की से घायल
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। डीएपी खाद के लिए कई केंद्रों में गुरुवार को बवाल हुआ। खाद लेने के लिए किसान आपस में ही झगड़ते रहे। मानिकपुर नगर सोसाइटी में लाइन में लगी एक बुर्जुग महिला धक्का मुक्की में गिर गई। इससे कमर व पैर में गंभीर चोट लग गई। सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डीएपी खाद लेने के लिए इन दिनों खाद के केंद्रों में मारामारी मची हुई है। गुरुवार को सुबह से लंबी लाइने लग गई। मानिकपुर नगर सोसाइटी में महिला लीलावती लाइन में लगी रही। इसी बीच किसी ने उसको धक्का दे दिया। इससे वह गिर गई। कमर व पैर में गंभीर चोट लगी है।इसी की जानकारी होते ही एसडीएम मों जसीम, थानाध्यक्ष प्रकाश यादव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कर्वी सहकारी सोसाइटी में खाद बांटने के लिए जैसे ही सचिव ने गेट खोला। गेट के अंदर जाने के लिए किसानों के बीच आपस में विवाद हो गया। एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। जब कुछ किसानों ने उनको समझाया तो वह माने। पहाड़ी, ऐंचवारा, सरैंया आदि केंद्रों में भी लंबी लाइन लगी ही। यहां भी लंबी लाइने किसानों की रही। खाद देर से मिलने से केद्रों के सचिव से नोकझोंक होती रही। पहाड़ी केंद्र में भी खाद के लिए किसानों को खाद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। एक- एक केंद्र में एक हजार से अधिक की लाइन लगी है। जबकि यहां पर मात्र पांच सौ बोरी ही डीएपी खाद भेजी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...