(चित्रकूट)ग्रामीण भाषा में पढ़ाएंगे गुरु जी, बुंदेली ग्रामीण बोली को मिलेगी धार

  • 30-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 30 अक्टूबर (आरएनएस )। परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए अब ग्रामीण बोली में पढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चे आसानी से विषयों को पढ़ एवं समझ पाएंगे। शिक्षक व विद्यार्थियों में पारस्परिक भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एससीईआरटी के निर्देशन में राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर स्थानीय एवं ग्रामीण बोलियां की समझ विकसित करने के उद्देश्य परिचय स्वरूप पुस्तिका का विकास संबंधी 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खड़ी बोली, बुंदेली, अवधी, भोजपुरी, ब्रज, कन्नौजी एवं बघेली बोली पर कार्यशाला में विस्तार से कार्य कर बोलियों को बढ़ावा दिया। हिंदी संस्थान निदेशक डॉ. रिचा जोशी, कार्यशाला प्रभारी डॉ. गायत्री के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस कार्यशाला में बुंदेली का प्रतिनिधित्व चित्रकूट प्राथमिक विद्यालय मछरिहा की सहायक शिक्षिका कविता सिंह एवं महोबा के शिक्षक कृष्ण मोहन नायक ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment