(चित्रकूट)ग्रामोदय विवि ने बापू को दी स्वछांजलि

  • 01-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 1 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने रविवार को कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान किया गया। साथ ही कन्या छात्रावास में छात्राओ ने ग्रामोदय कैंपस में सफाई की। रजौला गांव में ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए एक घंटे का सामूहिक श्रमदान हुआ। इस दौरान कुलपति उत्साह बढ़ाते हुए श्रम के महत्व को समझाया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी, प्रो आईपी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो डीपी राय आदि मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान के संयोजक प्रो शशिकांत त्रिपाठी, सह संयोजक डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ श्याम सिंह गौर, डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय, डॉ रविकांत श्रीवास्तव, प्रो घनश्याम गुप्ता के संयुक्त समन्वयन मे हुए स्वच्छता अभियान मे विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment