(चित्रकूट)घुमंतू समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन घायल
- 14-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 14 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के प्रयागराज रोड स्थित पेट्रोल पंप व पशु बाजार के बीच घुमंतू समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी बीच वहां से गुजर रहे सीओ सिटी ने जब विवाद होते देखा तो गाड़ी रोकी। पुलिस को देख आरोपी भाग निकले। जबकि घायल तीन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।शहर के डाक बंगले से लेकर पतंजलि स्टेार, पशु बाजार व पेट्रोल पंप के पास सड़क के दोनों ओर घुमंतु समुदाय के लोगों ने अस्थाई डेरा बना लिया है। आए दिन यहां पर शराब पीकर एक दूसरे से विवाद होते देखा जाता है। सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि सोमवार की रात को वह पुलिस लाइन की ओर से कर्वी मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप तिराहे पर पहुंचे तो कई युवक आपस में विवाद कर रहे थे। ज्यादातर युवक व महिलाएं शराब के नशे में दिख रहे थे। चाकू व डंडे से एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। वह हमराहियों के साथ उतरे तो कई आरोपी भाग निकले। एंबुलेंस से दोनों पक्ष के तीन घायल अजय, संतोष व सलमान को जिला अस्पताल लाया गया। किसी पक्ष ने कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है। प्रभारी कोतवाल लाखन सिंह ने बताया कि तहरीर न मिलने से अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...