(चित्रकूट)छेडख़ानी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 16 अक्टूबर (आरएनएस ) राजापुर क्षेत्र निवासी एक महिला की सास के मुताबिक बहू शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। गांव के बाहर मुहल्ले के मनचले सुग्गन व शिवसहाय ने उसे रोक लिया। उसका हाथ पकड़कर घसीटने के साथ अश्लील हरकत करने लगे। जानकारी पर वह युवकों के घर गई। जहां उसके परिजनों ने गालीगलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर सुग्गन, शिवसहाय व रमाकांत के खिलाफ छेडखानी व धमकी देने व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...