(चित्रकूट)जनक विलाप सुन छलक पड़े दर्शकों के आंसू

  • 16-Oct-23 12:00 AM

राजापुर (चित्रकूट) 16 अक्टूबर (आरएनएस)। तुलसीकृत प्राचीन रजिस्टर्ड रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ रही। धनुष भंग होते ही जयकारो से वातावरण गुुंजायमान हो गया।रामलीला भवन में धनुष यज्ञ लीला में कानपुर, बाँदा व चित्रकूट जनपद के कलाकारों ने अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। जनकदुलारी के सीता स्वयंवर में महाराज जनक का अभिनय कर रहे उमादत्त शुक्ला के विलाप की जीवंत अदाकारी से दर्शकों के आंसू छलक पड़े। राम के अभिनय में महेश दीक्षित, लक्ष्मण एसडी पाठक, परशुराम .एलडी पांडेय ने रोमांचक प्रस्तुतियां दी। परशुराम लक्ष्मण संवाद सुनने के लिए क्षेत्रवासी देर रात तक बैठे रहे। रामलीला कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्र, प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल, सुनील मिश्रा, सतीश मिश्रा आदि लोगो ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम व जगत जननी मां सीता की आरती की। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा, उप निरीक्षक कन्हैया बक्स सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment