(चित्रकूट)जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

  • 05-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 5 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक करवरिया लॉज में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला समन्वक आदित्य स्वरूप पांडेय मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एड ने कहा कि जनपद में किसानों को खाद की भीषण समस्या है। इसको लेकर जनपद के दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत जल्द सभी तहसीलों पर कांग्रेस पार्टी ज्ञापन सौंपेगी। वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। जनपद के प्रत्येक मंडलों में भी हस्ताक्षर अभियान चलेगा। जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। जिला समन्वक ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए समय-समय पर जनता के हितों के मुद्दों को उठाने की आवश्यकता है। जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में आम जनता के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य रंजना पांडेय, अवधेश करवरिया, अनिल गुप्ता, शिव गुलाम वर्मा, विनय सिंह चैहान, विजयमणि त्रिपाठी, कालीचरण राजपूत, चुनवाद प्रसाद, राकेश वर्मा, सविता पाल, रामदत्त मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, कमलाकांत शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, नीतू देवी, जगजाहिर, रामकृपाल, शिवशंकर सिंह खंगार आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment