(चित्रकूट)जानवरों के आतंक से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

  • 20-Sep-24 12:00 AM

-उप निदेशक ने एक सप्ताह के अंदर समस्या निदान का दिया भरोसाचित्रकूट 20 सितंबर (आरएनएस)। बन्दरों व जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसानों ने शुक्रवार को रानीपुर टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कार्यालय का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर प्रदर्शन करते हुए वन विभाग कार्यालय पहुंचे।भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि बंदर, नीलगाय और जंगली सुअरो के आतंक से किसान परेशान है। जंगली जानवर किसानों की खरीफ की फसल को उजाड़ रहे है। आगामी रबी की फसल को बचाने और सचेत करते हुए प्रदर्शन किया बीते कई वर्षों जिला प्रशासन एवं वन विभाग से शिकायत के बाद भी जानवरों को पकडऩे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। मजबूर होकर किसानो को घेराव करना पड़ा। तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सैकड़ों किसानो ने अपनी मांगों को लेकर वन विभाग के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया है। चेताया कि अगर एक सप्ताह में किसानों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो उपनिदेशक का घेराव को बेमियादी धरने पर बैठने को मजबूर होगें। उपनिदेशक डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की। एक हफ्ते के अंदर निदान का लिखित आश्वाशन दिया। इस पर किसान शांत हुए। इस मौके पर राजकिशोर सिंह, जसवंत सिंह, गीतेश पांडेय, विक्रम सिंह, जितेंद्र यादव, सुखदेव पाल, जयनारायण सिंह, पिंटू गौतम, रामभजन मिश्रा, तीरथ प्रसाद, अरुण कुमार पांडेय, नीलकंठ द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment