(चित्रकूट)जीएसटी सुधारों को लेकर बैठक में की चर्चा
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक हुई। इसमें जीएसटी सुधारों को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने बैठक में कहा कि जीएसटी दरो में हुए सुधारों का सभी व्यापारी प्रचार प्रसार करें। विदेशी सामान को न बेचने की दुकानदारों से अपील की। साथ ही स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया। स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी व्यापारियों से कहा। इसके बाद नया बाजार की दुकानों में स्टीकर लगाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, प्रदेश मंत्री ओम केसरवानी, संयुक्त महामंत्री चारुचंद्र खरे, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मिश्र, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री बांदा कमलेश कुमार गुप्ता, गुलाब गुप्ता, सुनील द्विवेदी, दिलीप आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...