(चित्रकूट)जेवरात, नकदी के साथ तीन चोर गिरफ्तार
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 31 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना मऊ पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुये तीन चोरो को चोरी की गई नकदी, सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि 29 अक्टूबर को खिलाड़ीराम पुत्र इन्द्रपाल निवासी बरियारी कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने घर से नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। थाना के एसआई इन्द्रजीत गौतम ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर बरियारी खुर्द पुलिया के पास से विवेचना में प्रकाश में आये बरियारी कला गांव के रामभरोसे वर्मा पुत्र रघुवा को कीपैड मोबाइल, एक जोडी पायल, 25 सौ रुपये, राजकिशोर उर्फ लाला पुत्र लवकुश को स्मार्ट फोन, मंगलसूत्र बिना चैन का लाकेट, 35 सौ रुपये व अरूण रैदास पुत्र भीमप्रकाश को एक जोडी पायल व तीन हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी जुबैर अली, आरक्षी रविन्द्र कुमार, अनुज कुमार रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...