(चित्रकूट)डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का हुआ अधिवेशन
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 19 जनवरी (आरएनएस )। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ चित्रकूट का अधिवेशन हुआ। जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।अधिवेशन में मुख्य अतिथि लेखा सचिव द्वितीय इं. भानुप्रताप सिंह निरंजन ने कहा कि संगठन को लगातार सक्रिय रखने का काम किया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियर्स की कई परेशानियां हैं इनका उच्चाधिकारी समाधान नहीं करते हैं। ऐसे में इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए लगातार संघर्ष किया जाएगा। अधिवेशन में मंडल अध्यक्ष इं. नरेन्द्र सिंह व मंडल सचिव इं. शिवश्याम मौजूद रहे। इसके बाद इनकी देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें इं. जितेद्र कुमार को जिलाध्यक्ष, इं. बृजेंद्र सिंह यादव को जिला सचिव, इं.दशरथ साहनी को वित्त सचिव एवं इं. ललित कुमार शर्मा संयुक्त सचिव चुने गये। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...