(चित्रकूट)डीएपी के लिए केन्द्रों के चक्कर लगा रहे किसान

  • 13-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 13 अक्टूबर (आरएनएस)। सहकारी समितियों के केंद्रों में डीएपी खाद खत्म होने के बाद भी किसान खाद मिलने की आस से केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को भी कई किसान केंद्रों में पहुंचे तो कहा गया कि नई रैंक आने वाली है। खाद आते ही वितरण किया जाएगा। जिले के सहकारी समितियों में तीन अक्तूबर को खाद पांच-पांच सौ बोरी भेजी गई थी। जबकि केंद्रों में एक हजार से अधिक किसान खाद लेने के लिए पहुंचते थे। किसानों को दो-दो बोरी खाद दी गई। इससे डीएपपी खाद खत्म हो गई। जबकि एनपीके व यूरिया खाद केंद्रों में हैं। इसको किसान नहीं ले रहे। शहर के कर्वी सहकारी केंद्र खाद लेने आए किसान राजू ने बताया कि डीएपी खाद लेने के लिए आया है। कहा जा रहा कि तीन दिन बाद आना नई रैंक आने पर खाद दी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment