(चित्रकूट)ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच को भेजे पांच सिरप के नमूने
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 7 अक्टूबर (आरएनएस)। कफ सिरप कोल्ड्रिफ में खतरनाक रसायन मिलने के बाद सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जांच कर नमूने लेने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में ड्रग इंस्पेक्टर ने पांच साल से कम के बच्चों को दिए जाने पांच सिरप के नमूने लेकर लैब भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।मध्य प्रदेश व राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत होने के बाद यूपी की योगी सरकार ने भी पूरे प्रदेश में श्रीसन फार्मा के बने कप सिरप कोल्ड्रिफ की बिक्री पर रोक लगा दी है। सिरप में खतरनाक रसायन डाइएथिलीन ग्लाकॉल पाया गया है। जो बच्चों के लिए जानलेवा है। इसी तरह कायसन फर्मा के डेक्सट्मेथारफन कफ सिरप पीने से भी राजस्थान में बच्चों की मौत हो गई है। सरकार ने सख्त निर्देश दिए कि जिस भी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में कप सिरप मिले, उसका नमूना लेते हुए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेंजे। जिला अस्पताल में औषधि निरीक्षक डीपी मौर्य पहुंचे और बच्चों के बीमार होने पर दिए जाने वाले एल्बेंडाजाल सिरप, बूफ्रेन, डोमनपेरीडोन, लिवोसालबीटामाल सिरप व एमब्राक्सिल कप सिरप के नमूना लिया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की बात कहा। सीएमएस डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जो भी सिरप आते हैं, सरकार से प्रमाणित होकर ही आते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...