(चित्रकूट)तीन लोगों ने खाया जहर, महिला रेफर

  • 01-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 1 अक्टूबर (आरएनएस)। अलग-अलग स्थानों पर महिला समेत तीन लोगो ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जह डाक्टरों ने एक महिला की हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर किया है।रैपुरा थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती निवासी मिथला (28) पत्नी रामगोपाल ने पति से झगड़ा कर जहरीला पदार्थ खा लिया। जब रैपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली तो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है। इसी कर्म मे कोतवाली कर्वी क्षेत्र के पासी तिराहा निवासी रूपेंद्र कुमार (32) पुत्र गोपीकृष्ण सैनी ने बीती शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सा दी जा रही है। इसके अलावा बांदा जनपद के खुरहण्ड निवासी सोनिया (20) अनिल अपने पति के साथ मायके भरतकूप थाना क्षेत्र के भैसोधा गांव आई हुई थी। मंगलवार को परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को पता चला तो जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर प्रयागराज रेफर किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment