(चित्रकूट)थाना बरगढ़ का सीओ ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

  • 03-Apr-25 12:00 AM

चित्रकूट 3 अप्रैल (आरएनएस )। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद ने थाना बरगढ़ का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई कराने, मालखाना में शस्त्रो को समय-समय पर साफ सफाई, महिला हेल्प डेस्क में आये हुए प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत समय से निस्तारणे, थाना कार्यालयों में रजिस्टरों का उचित रखरखाव, अध्यावधिक एवं हवालात को प्रतिदिन साफ सफाई कराने के थानाध्यक्ष बरगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर थानाध्यक्ष बरगढ़ पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी हरदीकला राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment