(चित्रकूट)दस केन्द्रो में बंटी खाद, बैरंग लौटे किसान
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-ओवररेट खाद बेंचने पर दो दुकानदारों के लाइसेंस निरस्तचित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। जिले में रबी की फसल की बुआई का समय करीब है लेकिन किसानों को डीएपी खाद के लिए केंद्रों में डीएपी खाद के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। बुधवार को जिले के दस केंद्रों में खाद बंटी। यहां छह घंटे लाइन लगाने के बाद कुछ ही किसानों को दो बोरी खाद मिल पाई। जबकि ज्यादातर किसानों को बैरंग लौटना पडा। ऐसे में बाजार में ओवररेट में खाद खरीदने को किसान मजबूर है। कृषि विभाग ने ओवररेट खाद बेचने वाले तीन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिया है।जिले में 48 केंद्र खुले हुए हैं। जिसमें बुधवार को सिर्फ दस केंद्रों में खाद का वितरण किया गया। इसमें हन्ना विनैका, इटखरी, किहुनिया, सेमरदहा आदि है। इसमें सुबह से ही लंबी लाइन लग गई। जब कि केंद्रों में एक-एक कर्मचारी के माध्यम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। इससे एक किसान को खाद लेने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। धूप में लाइन लगाने से कई किसान पसीना से तरबतर नजर आए। हन्ना विनका गांव के किसान रामलाल ने बताया कि सुबह से सात बजे उसने लाइन लगा लिया था। सुबह 9 बजे खाद उसका मिली। किहुनिया गांव के किसान राजू ने बताया कि रबी की फसल की बुआई करने से पहले किसान डीएपी खाद लेकर घर में रख रहे हैं। बाद में खाद नहीं मिलती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...