(चित्रकूट)द हंस फाउंडेशन ने महिला सम्मान दिवस का किया आयोजन

  • 12-Mar-25 12:00 AM

चित्रकूट 12 मार्च (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में द हंस फाउंडेशन ने बुधवार को श्रद्धा उत्सव भवन शिवरामपुर में Óमहिला सम्मान दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला सामाजिक कार्यकर्ता एवं फतेहपुर जिला प्रभारी भाजपा रंजना उपाध्याय, विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, दिया वेलफेयर सोसाइटी की सचिव ममता सोनी, महिला ग्राम प्रधान ने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत लोकगीत, खेल प्रतियोगिताएं, प्रेरणादायक कहानियों को साझा करने से हुई। महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात होली मिलन समारोह मनाया गया।इस आयोजन में द हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राधा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कविता, अंकिता, संध्या, नमिता और एल टी आलोक शुक्ला उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राधा ने बताया कि संस्थान बुंदेलखंड क्षेत्र में Óस्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और इस वर्ष अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment