(चित्रकूट)नवनियुक्त एएनएम का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

  • 24-Sep-25 12:00 AM

चित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी के निर्देशन में नवनियुक्त एएनएम का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आरसीएच मानको के अनुसार संपन्न कराया गया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद महोबा, बांदा व चित्रकूट से कुल 21 एएनएम ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में नामित प्रशिक्षको द्वारा समय पर एजेंडा के अनुरूप आरएम एनसीएचए, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाओं की प्रदायगी के बारे में आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, परिवार नियोजन सेवाएं, परामर्श सेवाएं की जांच, टीवी की जांच, साफ सफाई, किशोर स्वास्थ्य, बच्चों का स्क्रीनिंग, एचआरपी स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श, ई कवच पोर्टल, नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एएनएम की भूमिका एवं कार्य दायित्व के प्रति संवेदित किया गया। समापन समारोह में सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने प्रमाण पत्र देते हुए क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर डीएमएचसी अरुण कुमार, डॉ अदिति शर्मा एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment