(चित्रकूट)नोडल अधिकारी कराएंगें पेयजल समस्या का समाधान
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 4 अप्रैल (आरएनएस )। अधिशासी अभियंता आशीष कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन के लिए खण्ड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण कार्यालय में पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर सहायक अभियन्ताओं एवं जूनियर इंजीनियरों को नामित किया जाता है। निर्देशित किया है कि वह एक रजिस्टर तैयार करेगें। जिसमें दिनांकवार विवरण अंकित करते हुये समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। जिसमें विकास खण्ड कर्वी एवं पहाडी के नोडल अधिकारी शोभित गुप्ता सहायक अभियन्ता, जय नारायण तिवारी जूनियर इंजीनियर, विकासखंड मानिकपुर, मऊ एवं रामनगर के नोडल अधिकारी गुलाम सिबतैन सहायक अभियन्ता व नित्यानन्द गुप्ता जूनियर इंजीनियर नामित किए गए। उन्होंने बताया कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित सूचना प्रतिदिन ससमय राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को उपलब्ध कराएं। सूचना विलम्ब से प्रेषित होने की दशा में समस्त उत्तरदायित्व नोडल अधिकारी का होगा।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान के सम्बन्ध में जनपद में नोडल अधिकारी नामित किये जाने, कन्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा प्रशासनिक मशीनरी को लगातार अलर्ट किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है। जनपद में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल का संकट उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में प्रशासनिक मशीनरी को 24 घंटे अलर्ट पर रखा जाये। ताकि पेयजल की समस्या के समाधान को मशीनरी सक्रिय रूप से कार्यवाही सुनिश्चित कर सके। पेयजल समस्या के समाधान को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2239426 पर आम जनमानस द्वारा शिकायत की जा सकती है। स्थापित पाइप पेयजल योजनाओं को नियमित रूप से संचालित रखे जाने की व्यवस्था की जाये। समस्त कार्यवाही पूर्ण कराते हुए जनपदवार कार्य योजना 10 अप्रैल तक पूर्ण कराकर अधिशासी निदेशक को अवगत कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...