(चित्रकूट)पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर, मौत
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। महिला ने पति से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के रुकमा बुजुर्ग के नया पुरवा निवासी कौशल किशोर ने बताया कि शाम को घरेलू बातों को लेकर पत्नी रोशनी उर्फ रोहिणी देवी को डांट दिया था। कुछ देर बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर रात करीब आठ बजे जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के भाई अनुज उर्फ अर्जुन ने आरोप लगाया कि बहन की गला दबाकर हत्या की गई है। अगर हत्या नहीं की गई तो घटना की जानकारी देर से क्यों दी गई। कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल में काफी देर तक कहासुनी होती रही। थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने कार्रवाई की भरोसा दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचनामा कराने के लिए राजी हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...