(चित्रकूट)पत्नी ने फांसी लगा दी जान, आरोप से क्षुब्ध पति ने खाया जहर

  • 24-Sep-25 12:00 AM

-जिला अस्पताल में चल रहा है इलाजचित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। पति से विवाद के बाद पत्नी ने कमरे में साड़ी से फंदा लगा जान दे दी। मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया तो क्षुब्ध पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।ये मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा खुर्द के नीर का पुरवा में मंगलवार को हुआ। गांव के रामबाबू प्रजापति ने बताया कि 16 सितंबर को वह अपनी पत्नी रेशु देवी (24) को ससुराल शिवरामपुर के पडऱी गांव बुलाने गया था। पत्नी तैयार होने में देरी कर दी तो उसने पत्नी को डांट दिया था। वहां से आने के बाद कुछ अनबन चल रही थी। बताया कि वह तीन दिन पहले लखनपुर ददरी निवासी अपनी बहन के यहां कुम्हारी कला का काम सीखने गया था। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे लौटा और खाना खाकर घर के बाहर चला गया। बताया कि करीब 12 बजे घर लौट कर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो पता चला कि पत्नी बल्ली में साड़ी से फंदा में लटक रही थी। वह छत से खपरैल हटाकर कमरे के अंदर घुसा और फंदा से नीचे उतारा तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। बताया कि करीब दो घंटे बाद साले नीलेश को सूचना दी। वह मौके पर आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। रेशू के पति ने अस्पताल में आरोप लगाया कि उसके ससुर बृजमोहन व साले ने हत्या के मुकदमा में फसाने की धमकी दी। जिससे आहत होकर वहां से कर्वी निवासी अपनी मौसी के घर में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने जानकारी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की बात को लेकर हंगामा करने लगे। रेशू की मां पुनीता ने पति रामबाबू सहित चार ससुरालीजन पर प्रताडि़त व हत्या करने का आरोप लगाया है। मां ने बताया कि बेटी अक्सर फोन से परेशान करने की बात कहती थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment