(चित्रकूट)पत्नी से झगड़ा कर कुंए में कूदा पति, मौत
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 5 अक्टूबर (आरएनएस)। परिक्रमा मार्ग खोही में पत्नी से विवाद के बाद पति कुआं में कूद गया। करीब एक घंटे बाद उसको निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। खोही निवासी पूनम देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर को पति नरेंद्र कुमार (27) शराब के नशे में घर आए तो शराब पीने से मना करने लगी। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी से नाराज होकर पति नशे की हालत में कुएं में कूद गए। उसने शोर मचाया, ग्रामीण इक_ा हुए लेकिन कुएं की गहराई होने की वजह से कोई उतर नहीं सका। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और जाल के माध्यम से बाहर निकाला। तब तक मौत हो चुकी थी। बताया कि पांच साल पहले शादी हुई थी। दो बेटियां हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...